आमिर खान की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. फिल्म ने डोमेस्टिक मार्केट में एक और रिकॉर्ड बना लिया है.
'दंगल' बायोपिक फिल्मों में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है. 'दंगल' ने 6 दिनों में 176.98 करोड़ रुपये कमा कर 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह बायोपिक फिल्मों में तीसरे नंबर पर फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' है.
दंगल में है 'गलत फैक्ट', कोच ने कहा- छवि खराब की जा रही
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ''दंगल ' की शुक्रवार को कमाई 29.78 करोड़, शनिवार 34.82 करोड़, रविवार 42.41 करोड़, सोमवार 25.69 करोड़, मंगलवार 23.09 करोड़, बुधवार 21.20 करोड़ रुपये, भारतीय बाजार में कुल कमाई- 176.98 करोड़ रुपये.'
#Dangal Fri 29.78 cr, Sat 34.82 cr, Sun 42.41 cr, Mon 25.69 cr, Tue 23.09 cr, Wed 21.20 cr. Total: ₹ 176.98 cr. India biz. MIND-BOGGLING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2016
अगर भारतीय मार्केट में कमाई की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि दूसरे शुक्रवार तक यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवी फिल्म है. इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.#Dangal is heading for ₹ 190 cr+ Week 1... Should accumulate HUGE total in Weekend 2 as well... Expected to cross ₹ 200 cr on 2nd Fri...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2016
पहले दिन- 29.78 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 34.82 करोड़ रुपये
तीसरे दिन- 42.35 करोड़ रुपये
चौथे दिन- 25.48 करोड़ रुपये
पांचवें दिन- 23.07 करोड़ रुपये
छठे दिन- 21.20 करोड़ रुपये
विदेशों में भी फिल्म काफी अच्छा कर रही है. फिल्म ने ओवरसी मार्केट से 94.29 करोड़ रुपये कमाए हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर की मानें तो दंगल उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है.
फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.