आमिर खान की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 'पीके', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' की कमाई को पीछे छोड़ते हुए 'दंगल' भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
दिल्ली में आमिर की फिल्म 'दंगल' हुई टैक्स फ्री
आमिर ने एक बयान में कहा, 'दंगल को मिले प्यार से मैं बहुत खुश हूं. मैं फिल्म के सारे कास्ट का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. क्रिएटिव आदमी को इससे अच्छा कॉम्पलिमेंट नहीं मिल सकता. सबको दिल से शुक्रिया. थैंक्यू नीतेश सर.'
दंगल में है 'गलत फैक्ट', कोच ने कहा- छवि खराब की जा रही
'दंगल' ने रविवार तक 345.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने रविवार को 14.33 करोड़ रुपये की कमाई की, इसके साथ ही 'दंगल' 17 वें दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है.
2016 was a landmark year for Disney India. Highest grossers ever:- Hindi: #Dangal [₹ 345.30 cr], Hollywood: #TheJungleBook [₹ 188 cr nett].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2017