एक्टर आमिर खान हमेशा देश के जवानों की मदद के लिए आगे रहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो देश के लोगों को शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आने के लिए कह रहे हैं.
वीडियो में आमिर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लुक में हैं. उन्होंने वीडियो में कहा- 7 दिसंबर को Armed Forces Flag Day है. यह दिन हम सबके लिए खास है. इस दिन हम ना सिर्फ अपने देश के जवानों का शुक्रिया अदा कर सकते हैं बल्कि हम उन्हें अपना समर्थन भी दे सकते हैं.
आमिर के साथ फिल्म करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी
इसके लिए एक फंड है. Armed Forces Flag Day फंड. इस फंड में जितनी भी राशि जमा की जाएगी, उसका इस्तेमाल होगा शहीद सैनिकों की विधवाओं के लिए, उनके बच्चों के लिए और विकलांग सैनिकों की देखभाल के लिए. Armed Forces Flag Day फंड में जुड़ने के लिए इस पोस्ट में जो लिंक दिया गया है, उस पर क्लिक करें और जितना भी हो सके आप योदगान करें. हमारे 1-1 रुपये की अहमियत है. इसके जरिए हम अपने देश के जवानों को अपना प्यार दिखा सकते हैं.
ये जो झंड़ा पहना है मैंने वो हर ऑफिस में उपलब्ध है. इसे 1-7 तारीख तक पहनें. अगर आपका कोई मैसेज है तो आप #ArmedForcesFlagDay के जरिए दे सकते हैं. आइए दोस्तों हम अपने सैनिकों को दिखाएं कि हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
Hey guys, watch the video and do the best you can to participate and support the #ArmedForcesFlagDay.
Click on this link to make a contribution. https://t.co/IuYVzPe0qp
Love. a. pic.twitter.com/hGVnvvy8vZ
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 1, 2017
इसके पहले इस साल जुलाई में आमिर ने ऐसे ही वीडियो शेयर कर के असम और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए कहा था. उस समय उन्होंने खुद असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये दिए थे.
आमिर को क्यों चिपकाने पड़े ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर?
आपको बता दें कि आमिर अभी अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की तैयारी में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ हैं.