मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी अगली फिल्म में रेसलर का किरदार निभाएंगे. खबर है कि आमिर ने डायरेक्टर नीतेश तिवारी को फिल्म के लिए हां कह दी है. नीतेश 'चिल्लर पार्टी' और 'भूतनाथ रिर्टन्स' का निर्देशन कर चुके हैं. 'PK' के लिए भोजपुरी सीखने वाले आमिर खान जल्द ही पहलवानों से ट्रेनिंग लेने वाले हैं.
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आमिर रेसलर की भूमिका निभाने के लिए अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा वह हरियाणा जाकर कुछ समय पहलवानों के साथ भी बिताएंगे और कुश्ती के दांव-पेच भी सीखेंगे.
आमिर की 'PK' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. वह खुद कह चुके हैं कि 2015 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. वैसे भी आमिर के बारे में कहा जाता है कि वह एक टाइम में एक ही प्रोजक्ट पर काम करते हैं.