अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है. यह यूट्यूब पर रिलीज होने के पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है. अब तक यह ट्रेलर 98 लाख बार (खबर लिखे जाने तक सटीक आंकड़ा : 9,838,023) देखा जा चुका है.
बता दें कि यह बायोपिक है जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है. फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान है जिसे बेटे की चाहत है. जो देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाए. हालांकि, महावीर के घर चार बेटियां जन्म लेती हैं. एक बार तो वह हताश हो जाता है लेकिन बाद में बेटियों को खुद प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व स्तर का पहलवान बनाता है.
पहलवान पिता के अपने संजीदे किरदार में आमिर खान बेहतर लग रहे हैं. उनकी बेटियों के राेल में गीता और बबिता के रोल में फातिमा सना शेख और
सान्या मल्होत्रा भी जम रही हैं.
यूट्यूब पर तो 'दंगल' का ट्रेलर ट्रेंड कर ही रहा है, ट्विटर पर भी इसकी धूम है. ऐसे में किस फिल्म के ट्रेलर के रिकॉर्ड को आमिर ने पीछे छोड़ा है, तो ये भी देखना बनता है -
Congrats everybody.. Specially God of acting @AAMIR_KHAN sir
— DJ Da Promise (@Rajaroysaha) October 21, 2016
HISTORIC DANGAL TRAILER pic.twitter.com/h6GnNxvp33
यानी आमिर ने पहले 24 घंटों के दंगल में हालिया हिट 'एमएस धोनी', अजय देवगन की 'शिवाय', सलमान की 'सुल्तान' और शाहरुख खान की 'फैन' को पीछे छोड़ दिया है.
पढ़ें : 'सुल्तान' से कैसे अलग है 'दंगल'
इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ राॅय कपूर ने किया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर
को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.