scorecardresearch
 

मोगुल के लिए आमिर ने किया रणबीर को अप्रोच, क्या बनेगी बात?

गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' से अक्षय कुमार के किनारा करने के बाद मेकर्स ने रणबीर कपूर को अप्रोच किया है.

Advertisement
X
आमिर खान, रणबीर कपूर
आमिर खान, रणबीर कपूर

गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल चर्चा में है. इसे आमिर खान और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो के लीड हीरो को लेकर खबर है कि रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''भूषण कुमार को लगा कि गुलशन कुमार के रोल में रणबीर कपूर एकदम फिट बैठेंगे. रणबीर एक अच्छे एक्टर हैं और उनकी मार्केट वैल्यू भी बेहतर है. मेकर्स ने रोल के लिए रणबीर को अप्रोच किया है. लेकिन फिलहाल वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.''

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों छोड़ दी गुलशन कुमार की बायोपिक

सूत्रों का कहना है कि ''आमिर खान इस रोल के सिलसिले में रणबीर कपूर से मिले. उन्होंने एक्टर को रोल के लिए मनाने की कोशिश की.'' बता दें, अगर रणबीर इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर देते हैं तो ये संजू के बाद उनकी दूसरी बायोपिक फिल्म होगी.

Advertisement

#Sanju "Ranbir Kapoor breathes life into the role in a way that perhaps no one else could. With a film like this, Ranbir could have easily strayed into the territory of caricature, but even as he gets the body language and accent on point, it never crosses that thin line." #ranbirkapoor #officialrkfc

A post shared by Ranbir Kapoor (@officialrkfc) on

इससे पहले जब एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से और बायोपिक फिल्में करने पर सवाल किया गया था. तो उन्होंने कहा, ''मुझे चुनौतियां पसंद हैं. मुझे पता है कि एक्टर्स की जॉब 9-5 की नहीं होती है. मैं असाधारण चीजों का करना पसंद करूंगा. जो मेरे टैलेंट को उभारेंगी.''

गुलशन कुमार की बायोपिक से जुड़े आमिर खान, करेंगे प्रोड्यूस

रणबीर से पहले अक्षय कुमार को मोगुल में कास्ट किया गया था. लेकिन उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. हाल ही में उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ''मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. स्क्रिप्ट पर हमारी बात नहीं बन पाई.'' गौरतलब है कि गुलशन कुमार की इस बायोपिक को सुभाष कपूर ने लिखा है.  

Advertisement
Advertisement