scorecardresearch
 

पहली बार साथ नजर आएंगे आमिर खान और विराट कोहली, जानें वजह

आमिर खान और विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी...पहली बार आमिर खान और विराट कोहली एकसाथ चैट शो में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों मंच साझा करेंगे. दोनों की इस मुलाकात के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
विराट कोहली और आमिर खान
विराट कोहली और आमिर खान

इन दिनों मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी हैं. उनका प्रमोशन स्टाइल बॉलीवुड में सबसे अलग होता है. अब इस सिलसिले में उन्होंने ऐसा कुछ किया है जो फैंस के लिए ट्रीट साबित होगी. दरअसल, फिल्म के प्रचार के लिए वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ एक चैट शो में नजर आएंगे.

यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड और क्रिकेट के सुपरस्टार आमिर और कोहली एकसाथ मंच साझा करेंगे. इस शो के लिए आमिर ने एक दिन की छुट्टी ली है. दिवाली के मौके पर प्रसारित होने वाले इस शो के जरिए दर्शक पहली बार दोनों को एकसाथ देखेंगे. फिल्म के प्रवक्ता ने बयान में कहा, यह पहली बार होगा कि आमिर खान और विराट कोहली एकसाथ दिखेंगे.

बिग बॉस में प्रमोशन नहीं करूंगा

Advertisement

आमिर खान के प्रमोशन स्ट्रेटजी की फिल्म इंडस्ट्री कायल है. हर बार वह अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नया तरीका अपनाते हैं. वे फिल्म के कंटेंट के हिसाब से प्रमोशन करने में यकीन रखते हैं. आज तक से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, प्रमोशन के लिए रिएलिटी शो पर तो नहीं जाऊंगा, किसी भी रिएलिटी शो से फिल्म को फायदा नहीं होता. फिल्म के हिसाब से ही रियलिटी शो पर जाना चाहिए. मैं हाल ही में वड़ोदरा गया था, उस समय नवरात्रि चल रहे थे. मैं वहां 50 हजार लोगों के बीच गरबा के दौरान भी गया. सलमान ने खुद ही मेरी फिल्म धूम 3 को बिग बॉस पर प्रोमोट किया था. हम लोग सीक्रेट सुपरस्टार को प्रोमोट करने बिग बॉस पर नहीं जा रहे हैं. किसी भी फिल्म का पहला ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म देखने के लिए तैयार करता है.

जायरा जैसा नेचुरल एक्टर इंडस्ट्री में कोई नहीं है- आमिर खान

फिल्म में आमिर का हटके अंदाज

फिल्म की खास बात ये है कि आमिर बड़े दिनों बाद पर्दे पर फ्लर्टी अंदाज और एकदम डिफरेंट लुक में दिखेंगे. आमिर इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर के रोल में नजर आएंगे. सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर का लुक उनकी अबतक आई फिल्मों से बिलकुल अलग है. इसके म्यूजिक और डायलॉग्स काफी उम्दा हैं. उनके बालों का स्टाइल, दाढ़ी, कपड़े, चलने-बोलने का अंदाज सब कुछ काफी अलग और बहुत दिलचस्प है.

Advertisement

सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी

फिल्म की कहानी एक मुस्लि‍म फैमिली की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है. इस बच्ची को सिंगर बनना है, लेकिन उसके पापा को ये पसंद नहीं. अपने सपनों को सच करने के लिए वह यू-ट्यूब पर बुर्का पहनकर अपना एक वीडियो अपलोड करती है जिसे लोग पसंद करते हैं. फिल्म में जायरा वसीम के साथ टीवी एक्ट्रेस मेहर विज भी मुख्य भूमिका में हैं.

सीक्रेट सुपरस्टार आमिर खान और किरण राव के बैनर तले प्रोड्यूस हुई है. इसमें आमिर के साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम लीड रोल में हैं. आमिर और जायरा इससे पहले फिल्म 'दंगल' में काम कर चुके हैं. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement