'सुल्तान' फिल्म की शुरुआत तो आपको याद ही होगी. वो दमदार आवाज भी आपको याद होगी. जब देश के नम्बर 1 न्यूज चैनल 'आज तक' की तेज तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप फिल्म के पहले ही दृश्य में रिपोर्टिंग करती नजर आती हैं. अंजना 'आज तक' पर रोजाना शाम 6 बजे 'हल्ला बोल' करती हैं. 'सुल्तान' फिल्म में अंजना हिन्दुतान में कुश्ती के भविष्य को लेकर सवाल पूछती नजर आती हैं.
एक बार फिर अंजना, सलमान की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम है 'टाइगर जिंदा है'. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. 'टाइगर जिंदा है' फिल्म सलमान खान की पिछली फिल्म 'एक था टाइगर' का अगला पार्ट होगी. इस फिल्म में सलमान की हीरोइन कटरीना कैफ हैं.
शंघाई में सुल्तान ने मचाई धूम, मिला बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड
अगर इस फिल्म में अंजना के किरदार की बात की जाए तो अंजना एक बार फिर एक दमदार पत्रकार के रूप में दिखाई देंगी. आपको बता दें कि टाइगर जिंदा है में सलमान भारत के रॉ एजेंट और कटरीना पाकिस्तान के आईएसआई के एजेंट के किरदार में हैं. इस फिल्म में अंजना इंडिया गेट से रिपोर्टिंग करती नजर आएंगी.