दिग्गज संगीतकार और ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान अब एक हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी भी वह खुद लिखेंगे.
रहमान की प्रोडक्शन कंपनी है, वाईएम मूवीज. रहमान ने अपनी कंपनी के जरिये इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर एक हिंदी फिल्म बनाने की योजना बनाई है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'पहली बार एआर रहमान ने फिल्म की कल्पना की है और मूल कहानी लिखी है. यह प्यार, कला और खुद को खोजने के विषय पर आधारित फिल्म है.'
रहमान ने कहा, 'इरोज से 16 साल का रिश्ता है और इस बार भूमिका थोड़ी बढ़ रही है. यह रचनात्मक साझेदारी के एक और पहलू को तलाशने जैसा है.'
इरोज इंटरनेशनल के मीडिया प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने कहा, 'बड़ी खुशी की बात है कि हम उनके साथ यह खास प्रोजेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ हम सर्वश्रेष्ठ संगीत और सिनेमा पेश करना चाहते हैं और प्रशंसकों और दर्शकों को कभी न भूलने वाला अनुभव देना चाहते हैं.'