scorecardresearch
 

'हाइवे' में चलेगा इम्तियाज-रहमान का जादू

'रॉकस्टार' के बाद इम्तियाज अली और ए.आर. रहमान की जोड़ी अली की अगली फिल्म 'हाइवे' में नजर आएगी. रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की इस फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत में चल रही है.

Advertisement
X

'रॉकस्टार' के बाद इम्तियाज अली और ए.आर. रहमान की जोड़ी अली की अगली फिल्म 'हाइवे' में नजर आएगी. रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की इस फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत में चल रही है.

इम्तियाज कहते हैं, 'एक कहानी आपके दिल में सालों तक रहती है, एक ऐसी दुनिया जिसमें आप कदम रखने का इंतजार नहीं कर सकते, यही 'हाइवे' है. मैंने इस सफर पर निकलने के लिए रहमान सर का साथ चाहा और उन्होंने हां कर दी. मुझे लगता है, इस फिल्म को उनकी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा थी. फिर हमें आलिया और रणदीप जैसी आइडियल जोड़ी मिली.'

रहमान भी उनके सुर में सुर मिलाते हैं. रहमान कहते हैं, 'इम्तियाज और लिरिसिस्ट इरशाद कामिल के साथ एक और नया सफर.' खास यह कि फिल्म की शूटिंग इन दिनों गुड़गांव में चल रही है.

इम्तियाज कहते हैं, 'जो सफर हम तय कर रहे हैं वह भावनाओं से भरा हुआ और काफी मशक्कत भरा है. मैं पूरी तरह से कहानी की गिरफ्त में हूं. आलिया बेहतरीन काम कर रही हैं, रणदीप फेंटेस्टिक ऐक्टर हैं.' यह एक और बेहतरीन फिल्म की दस्तक है.

Advertisement
Advertisement