पिछले कुछ समय से रीमेक और बायोपिक फिल्मों का चलन बॉलीवुड में काफी बढ़ा है. इस ट्रेंड को दर्शकों ने भी हाथों-हाथ लिया है. आज ही आमिर खान की नई फिल्म समेत कई फिल्मों की घोषणा हुई है. आमिर खान ने अपने बर्थ डे पर घोषणा की कि वे लाल सिंह चड्ढा नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है और इस फिल्म का निर्माता आमिर खान प्रोडक्शन्स होगा. ये फिल्म हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की मशहूर फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है.
इसके अलावा मुंबई में हुए 26/11 हमलों पर हॉलीवुड फिल्म बनकर तैयार है. इस फिल्म को एंथोनी मारस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में स्लमडॉग मिलेनियेर से मशहूर हुए देव पटेल और अनुपम खेर जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली भी 29 मार्च को रिलीज़ होगी.इसके अलावा हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइज़ी एवेंजर्स की नई फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है. ये फिल्म भारत में 26 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
The countdown begins... #AvengersEndgame new poster... Mark the date: 26 April 2019. pic.twitter.com/sxDZ8YQv1b
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
Slated for 19 March 2019 release... First look poster of short film #KarmaCafe... Stars Amole Gupte and Nakul Sahdev... Directed by Kabeer Khurana. pic.twitter.com/QsAyI443ma
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
इसके अलावा शॉर्ट फिल्म कर्मा कैफे भी 19 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में डायरेक्टर एक्टर अमोल गुप्ते और गली बॉय फेम एक्टर नकुल सहदेव काम करते नज़र आएंगे. इस फिल्म को कबीर खुराना डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' और अजय देवगन के साथ फिल्म रेड बनाने वाले फिल्मकार राज कुमार गुप्ता ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. वे रविंद्र कौशिक की ज़िंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. रविंद्र कौशिक को देश के सबसे बड़े जासूसों में शुमार किया जाता था और उन्हें ब्लैक टाइगर भी कहा जाता था. गुप्ता ने रविंद्र कौशिक के परिवार से फिल्म बनाने के लिए राइट्स हासिल कर लिए हैं.ANNOUNCEMENT... #NoOneKilledJessica and #Raid director Raj Kumar Gupta - currently making #IndiasMostWanted - announces next film... Based on Ravinder Kaushik aka The Black Tiger, one of India's greatest spies... Gupta has acquired rights to Ravinder's story from his family. pic.twitter.com/yzHtAxSo8H
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019