हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्मकार गुरु दत्त की क्लासिक ‘प्यासा’ को टाइम पत्रिका ने वेलेनटाइन डे के मौके पर पांच सर्वकालीन रूमानी फिल्मों में शामिल किया है.
टाइम की वेबसाइट ने 10 सर्वश्रेष्ठ रूमानी फिल्मों की एक सूची पेश की है. इसमें ‘प्यासा’ को शीर्ष पांच फिल्मों में जगह दी गई है. यह फिल्म 1957 में आई थी. इस फिल्म में एक संघषर्शील कवि और उसकी एक यौनकर्मी के साथ दोस्ती को खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है.
इसी पत्रिका ने वर्ष 2005 में भी ‘प्यासा’ को सर्वश्रेष्ठ 100 फिल्मों में शामिल किया था. इस फिल्म में गुरु दत्त ने विजय और वहीदा रहमान ने गुलाबो की भूमिका निभाई थी.