scorecardresearch
 

मेरी फिल्म किसी की भावना को आहत नहीं करती: देवगन

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के बचाव में आए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी इस फिल्म में सिख समुदाय का साकारात्मक पक्ष दिखाया गया है और यह किसी की भावना को आहत नहीं करता.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के बचाव में आए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी इस फिल्म में सिख समुदाय का साकारात्मक पक्ष दिखाया गया है और यह किसी की भावना को आहत नहीं करता.

'आल इंडिया सिख स्टूडेंट्ड फेडरेशन' ने मंगलवार को अकाल तख्त से फिल्म के कलाकार और निर्माता के खिलाफ कारवाई करने की अपील करते हुए कहा था कि इसमें सिखों को नाकारात्मक रूप में दिखाया गया है. इस हास्य फिल्म का निर्माण 'वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर' और अजय देवगन ने साथ मिलकर किया है.

अजय ने अपने एक बयान में कहा कि मेरी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' किसी की भावना को आहत नहीं करती. मैं पंजाब से हूं और अन्य लोगों की तरह मेरे मन में भी इस समुदाय और संस्कृति के प्रति इज्जत है और अगर मैं किसी को आहत करता हूं तो यह मेरा आखिरी काम होगा, मुझे अपने समुदाय पर गर्व है.

Advertisement

अजय जोर देकर कहते हैं कि निर्देशक अश्विनी धीर ने यह फिल्म जानकार लोगों के मार्गदर्शन में बनाई है. फिल्म 13 नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है. इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement