मलाइका अरोड़ा खान (मुन्नी) और कैटरीना कैफ (शीला) के बाद अब मल्लिका शेरावत देशी विषय वस्तु पर आधारित गाने में गर्मागर्म नृत्य पेश करेंगी.
रिलांयस इंटरटेनमेंट और मारुती इंटरनेशनल की फिल्म ‘डबल धमाल’ आईटम गीत ‘जलेबी बाई’ में अपने लटके झटके दिखायेंगी. इस फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार कर रहे हैं.
महबूब स्टूडियों में चार दिन चली इस शूटिंग के दौरान गाने में वास्तविकता लाने के लिये बेहद भव्य सेट का निर्माण किया गया है. इस गीत को संगीत आनंद राज आनंद ने दिया है और नृत्य निर्देशक गनेश आचार्य हैं.