वे अपने उतार-चढ़ाव भरे जीवन को किसी फिल्म से कम नहीं मानतीं. थिएटर में पोस्ट ग्रेजुएट माही ने पंजाबी फिल्म हवाएं के साथ फिल्मों में कदम रखा.
माही गिल ने दिए बोल्ड सीन । तस्वीरों में देखें
उनकी कोशिश हमेशा से कुछ हटकर और मजबूत किरदार चुनने की रही है. वे कहती हैं, ''मैं स्क्रीन पर बोल्ड इसलिए नजर आती हूं क्योंकि वह स्क्रिप्ट की मांग रहती है, न कि सुर्खियां बटोरने के लिए.''
'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' की सक्सेस पार्टी...| हॉट माही गिल
उन्होंने थिएटर किया है और भविष्य में फिर से रंगमंच पर उतरना चाहती हैं. वे कहती हैं, ''मैं मुंबई एक बैग लेकर आई थी, और काफी संघर्ष भी किया है. अब भी काफी सफर बाकी है.''
वे मणि रत्नम, इम्तियाज अली, आशुतोष गोवारिकर और कई नामचीन निर्देशकों के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं.
पढ़ती हैं: आर्ची और चाचा चौधरी की कॉमिक्स.
जानते हैं: वे एक बहुत अच्छी कुक हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले एक चैनल पर एक फूड शो में ऐसा स्वादिष्ट व्यंजन बनाया कि वहां मौजूद लोगों ने उसका नाम माही मेथी पनीर ही रख दिया.
''मेरी कोशिश रहती है कि अपने कैरेक्टर में पूरी तरह उतर जाऊं. इसलिए जो भी काम किया है, ईमानदारी से किया है.''- माही गिल
''माही एक उत्सुक कलाकार हैं जिन्हें कुछ बोला जाए तो वे नखरे नहीं दिखातीं.''- तिग्मांशु धूलिया, निर्देशक