रामगोपाल वर्मा का जादू कहा जाए या कुछ और. आखिर उनकी फिल्मों में काम करने के एहसास भर से हीरोइनों के तेवर बदलने लग जाते हैं."/> रामगोपाल वर्मा का जादू कहा जाए या कुछ और. आखिर उनकी फिल्मों में काम करने के एहसास भर से हीरोइनों के तेवर बदलने लग जाते हैं."/> रामगोपाल वर्मा का जादू कहा जाए या कुछ और. आखिर उनकी फिल्मों में काम करने के एहसास भर से हीरोइनों के तेवर बदलने लग जाते हैं."/>
इसे रामगोपाल वर्मा का जादू कहा जाए या कुछ और. आखिर उनकी फिल्मों में काम करने के एहसास भर से हीरोइनों के तेवर बदलने लग जाते हैं.
उर्मिला ने उनके लिए बड़े बड़े प्रोड्यूसरों से पंगे लिए. अंतरा माली ने किसी दूसरे की फिल्म में काम नहीं किया. रामू के नाम की माला जपते जपते प्रियंका कोठारी फिल्म इंडस्ट्री में लापता हो गईं.
माही गिल का क्या होगा? रामू ने उन्हें अगली फिल्म के लिए कास्ट किया है. फिल्म कब शुरू होगी, यह तो अभी रामू भी नहीं जानते. लेकिन माही गिल को सपने जरूर आने लगे हैं कि रामू का टच उन्हें टॉप हीरोइन जरूर बना देगा.
वैसे इतिहास कहता है कि यह अजूबा कभी नहीं हुआ. अनुराग कश्यप की पारो बनकर मायानगरी में अवतरित हुई इस पंजाबी कुड़ी को देव डी के बाद कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली. वे सलमान की दबंग में नजर आईं लेकिन गेस्ट रोल था और प्रोमोशन से उनको बिल्कुल दूर रखा गया.
दबंगई से उनके कॅरिअर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. ऐसे में उनकी सारी उम्मीदें रामू पर आ टिकी हैं. और रामू का जादू यह है कि माही गिल ने उनकी फिल्म रिलीज होने तक बाकी फिल्मों और फिल्म वालों से दूर रहने की कसम खा ली है. उफ, ये रामू भक्ति!