बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्मों में कॉमेडी रोल अदा करने का कोई पछतावा नहीं है.
‘तीस मार खां’ की रिलीज से फिर धमाल मचाने को तैयार अक्षय की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही पिट गयी हों लेकिन इसके बावजूद उन्हें कॉमेडी रोल से कोई परहेज नहीं.
एक टेलीकॉम कंपनी के कार्यक्रम में शिरकत के लिए दिल्ली आए अक्षय ने कहा कि मैं नही मानता कि मैंने प्रयोग करना कम कर दिया है. मैं सिर्फ वही करता हूं जो दर्शक चाहते हैं.
अक्षय ने बताया कि आज दर्शक चाहता है कि उसका पूरा मनोरंजन हो जिसे कॉमेडी फिल्मों से ही दिया जा सकता है. ‘तीस मार खां’ में ‘हाफ’ रॉबिनहुड का किरदार अदा कर रहे अक्षय को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.