scorecardresearch
 

साफ सुथरी फिल्म है ‘तीस मार खां’ : अक्षय कुमार

फिल्म ‘तीस मार खां’ के प्रोमोज में भले ही लोग ‘शीला की जवानी’ के दीवाने हो रहे हों, लेकिन अक्षय कुमार का मानना है कि यह फिल्म बिल्कुल साफ-सुथरी है, जो पूरे परिवार का मनोरंजन करेगी.

Advertisement
X

फिल्म ‘तीस मार खां’ के प्रोमोज में भले ही लोग ‘शीला की जवानी’ के दीवाने हो रहे हों, लेकिन अक्षय कुमार का मानना है कि यह फिल्म बिल्कुल साफ-सुथरी है, जो पूरे परिवार का मनोरंजन करेगी.

अक्षय ने कहा, ‘तीस मार खां एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कुछ भी द्विअर्थी नहीं है. यह पूरे परिवार का मनोरंजन करने वाली फिल्म है.’ फिल्म के सह-निर्देशक अक्षय ने कहा कि उन्हें फिल्म के दौरान कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं लेनी पड़ी क्योंकि निर्देशक फरहा खान ने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला.

इस मौके पर अक्षय ने कोलकाता में बिताए अपने वे दिन भी याद किए, जब वह 80 के दशक की शुरूआत में यहां एक ट्रेवल एजेंसी में काम करते थे. उन्होंने आशा जताई कि कोलकाता में उनकी फिल्म को बहुत पसंद किया जाएगा.

Advertisement

हाल की अपनी दो फिल्मों, ‘खट्टा मीठा’ और ‘एक्शन रीप्ले’ के फ्लॉप होने से परेशान न होते हुए अक्षय ने कहा कि वह सिर्फ मेहनत करने पर ध्यान देते हैं.

‘शीला की जवानी’ के बारे में अक्षय ने कहा, ‘कैटरीना के साथ मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे खुशी है कि उनके डांस की तुलना पॉप स्टार शकीरा से हो रही है.’

Advertisement
Advertisement