फिल्मकार कमाल अमरोही के बड़े बेटे शानदार भले ही अभिनेत्री प्रीति जिंटा को अपनी ‘बेटी’ बताते हों लेकिन खुद प्रीटी का कहना है कि उन्हें किसी ने गोद नहीं लिया और इस संबंध में लेख लिखने वालों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई कर सकती हैं.
प्रीति ने लिखा, ‘अंतिम बार मैं कहना चाहूंगी कि किसी ने मुझे गोद नहीं लिया है या मेरे लिए वसीयत नहीं लिखी है. मैंने जरूरत पड़ने पर शानदार अमरोही की मदद की थी. वह बहुत अच्छे शख्स हैं लेकिन मेरे पिता की जगह मेरी जिंदगी में कोई नहीं ले सकता. मैं सड़क से नहीं आई हूं जिसे किसी और की संपत्ति की जरूरत हो.’ कमाल अमरोही के बेटों शानदार, ताजदार और बेटी रुखसार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.
शानदार ने खार थाने में शिकायत दर्ज कर कथित धोखाधड़ी और चोरी के मामले में अपनी बहन रुखसार और उनके बेटे वसीम को गिरफ्तार करने की मांग की थी. उस वक्त प्रीति ने प्राथमिकी दर्ज होने में देरी के मुद्दे पर ट्वीट किया था और निजी तौर पर शानदार अमरोही के साथ थाने गयीं थीं. लेकिन लगता है कि मीडिया में आई खबरों ने प्रीति को नाराज कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं संवाददाताओं से अनुरोध करती हूं कि इस तरह के लेख नहीं लिखें कि कोई और मेरा पिता बनना चाहता है. अन्यथा मेरे पास कानूनी कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा. पत्रकार तथ्यों के स्थान पर गपशप को तरजीह देते हैं और यह मुझे स्वीकार नहीं है.’
प्रीति ने यहां तक लिखा है कि उन्होंने इस तरह की ‘पूरी तरह गलत खबरों’ का संकलन किया है और वह संबंधित पत्रकारों की तस्वीरों के साथ इसे एक किताब का रुप देंगी, जिसे वह ‘ए जर्नलिस्ट हॉल ऑफ शेम’ नाम देंगी.