scorecardresearch
 

क्यों डर गईं थी श्रीदेवी!

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी दूल्हे की पोशाक पहने एक शख्स को हाथों में माला लिए उनकी तरफ आते हुए देखकर डर गईं थी.

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी दूल्हे की पोशाक पहने एक शख्स को हाथों में माला लिए उनकी तरफ आते हुए देखकर डर गईं थी.

यह घटना उस वक्त हुई जब श्रीदेवी पुणे में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' की शूटिंग कर रही थी, तभी उन्होंने देखा की दूल्हे जैसी पोशाक पहने एक शख्स हाथों में माला लिए सड़क के बीच में उनकी ओर दौड़ा आ रहा है.

श्रीदेवी नहीं चाहती कि बेटी जान्हवी इस उम्र में फिल्मों में आये

श्रीदेवी ने बताया कि पहले तो वह यह देखकर डर गईं, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह शख्स उनका प्रशंसक था, जो उन्हें 'हैलो' बोलने के लिए अपनी शादी का समारोह छोड़ आया था.

'इंग्लिश विंग्लिश' में वह एक ऐसी भारतीय गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं, जो अंग्रेजी बोलने में कठिनाई का सामना करती है. अपने किरदार के लिए वह खासी वाहवाही भी बटोर चुकी हैं.

वैसे वास्तविक जीवन में भी श्रीदेवी भाषा संबंधी परेशानी का सामना करती हैं.

Advertisement

उन्होंने 'ओए 104.8 एफम' रेडिया स्टेशन पर बताया, 'मैं एक तोता हूं. मैं बस अपनी लाइनों को याद कर लेती हूं और मैं हमेशा से यही करती आई हूं. मैं किसी भी भाषा को धड़ल्ले से नहीं बोल पाती हूं, चाहे वह हिन्दी हो, इंग्लिश हो या मलयालम हो.'

Advertisement
Advertisement