scorecardresearch
 

विचारोत्जेक फिल्म है ‘गली गली में चोर है’: श्रेया

दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रेया सरन के अभिनय से सजी बॉलीवुड की फिल्म ‘गली गली में चोर है’ ज्वलंत मुद्दे भ्रष्टाचार पर आधारित है. श्रेया का मानना है कि यह एक विचारोत्जेक फिल्म है.

Advertisement
X
श्रेया सरन
श्रेया सरन

दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रेया सरन के अभिनय से सजी बॉलीवुड की फिल्म ‘गली गली में चोर है’ ज्वलंत मुद्दे भ्रष्टाचार पर आधारित है. श्रेया का मानना है कि यह एक विचारोत्जेक फिल्म है.

श्रेया ने एक साक्षात्कार में बताया कि यह फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आधारित है. जब कभी भी आप फिल्म के बारे में सोचेंगे तब आप दरअसल भ्रष्टाचार के बारे में सोच रहे होंगे और यही इस फिल्म की यूएसपी है. फिल्म में भ्रष्टाचार के गंभीर मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है. यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के अलावा उन्हें सोचने पर भी मजबूर करेगी.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी भोपाल में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है जिसमें एक छोटी सी घटना के बाद उनके जीवन में बदलाव आ जाता है. घटनाओं की श्रृंखला शुरू होने के बाद इस बात का अहसास किये बगैर कि वे भ्रष्टाचार के शिकार हो रहे हैं उनके जीवन में बदलाव शुरू हो जाता है.

Advertisement

अभिनेता अक्षय खन्ना इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और श्रेया ने उनकी पत्नी की भूमिका अदा की है. मुग्धा गोडसे ने एक कॉल सेन्टरकर्मी की भूमिका अदा की है. रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement