scorecardresearch
 

रितु बेरी को मिला फ्रांस का नागरिक सम्मान

भारत की मशहूर फैशन डिजाइनर रितु बेरी को फैशन उद्योग में उनके योगदान के लिये फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
X

भारत की मशहूर फैशन डिजाइनर रितु बेरी को फैशन उद्योग में उनके योगदान के लिये फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक से सम्मानित किया गया है.

इसके साथ ही वह स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, हालीवुड स्टार जार्ज क्लूनी और बाब डायलन के क्लब में शामिल हो गई हैं. भारत में फ्रांस के राजदूत जेरोम बोन्नफोंट ने कहा कि बेरी न केवल फ्रांस में लोकप्रिय डिजाइनर हैं बल्कि भारत और फ्रांस के बीच संपर्क सूत्र’ भी हैं

बोन्नफोंट ने कल कहा कि रितु बेरी का फ्रांस के साथ नाता उस समय शुरू हुआ जब उन्होंने फ्रांस के महान कशीदाकार फ्रैंकोइस लेसागे से प्रशिक्षण हासिल किया. वह पहली ऐसी एशियाई महिला हैं जो फ्रांसीसी फैशन हाउस की प्रमुख रहीं.

Advertisement
Advertisement