scorecardresearch
 

नहीं चाहिए जीरो साइज फिगर: सिम्‍पसन

हॉलीवुड सिंगर जेसिका सिम्प्सन के गीतों पर लोगों के पांव खुद ब खुद थिरकने लगते हैं और उन्हें देखने के बाद तो किसी और चीज की चाहत खत्म सी हो जाती है.

Advertisement
X

हॉलीवुड सिंगर जेसिका सिम्प्सन के गीतों पर लोगों के पांव खुद ब खुद थिरकने लगते हैं और उन्हें देखने के बाद तो किसी और चीज की चाहत खत्म सी हो जाती है.

ऑनलाइन मैगजीन ‘अस’ की माने तो जिंदगी के 29 सावन देख चुकीं जेसिका खुद भी छरहरी काया वाली हैं लेकिन उन्हें जीरो साइज की फिगर बिलकुल ही पसंद नहीं है.

पिछले दिनों सिम्प्सन किसी फैशन शो के सिलसिले में पेरिस में थीं. वहां मिले तजुर्बे के बारे में उन्होंने कहा कि मैं रैम्प पर नर्वस हो रही थी. मेरे बगल में सिर्फ सलाद खाने वाले लोग थे.

Advertisement
Advertisement