‘रेड अलर्ट-द वार विद इन’ में एक नक्सलवादी की भूमिका अदा करने के बाद अभिनेत्री समीरा रेड्डी अगली फिल्म ‘तेज’ में एक बार फिर ग्लमरस किरदार में नजर आएंगी.
बहरहाल 32 वर्षीय इस अभिनेत्री का कहना है कि वह महज किरदार के ग्लैमरस होने के आधार पर उसे नहीं चुनती. समीरा ने कहा, ‘लंबे समय तक फिल्म जगत में रहने बाद अब मैं समझ सकती हूं कि वास्तव में फिल्म को मेरी जरूरत है या नहीं. अब मैं फिल्म में सिर्फ इसलिए काम नहीं कर सकती कि यह बड़े बैनर की है.’
उन्होंने कहा, ‘किसी के सिर्फ यह कहने पर कि मुझे कम कपड़े पहनने होंगे के बजाय मैं फिल्म की पूरी गुणवत्ता के आधार पर उसका चुनाव करना पसंद करूंगी.’ समीरा ने कहा कि उन्होंने सोचा है कि भविष्य में वह बैनर पर ध्यान दिए बिना सिर्फ अच्छी भूमिकाएं ही करेंगी.
उन्होंने कहा, ‘कुछ फिल्मों में मैंने ऐसा किया क्यों कि वह बड़े बैनर की थीं और उसमें बेहतरीन सह-कलाकार थे.’ तेज में समीरा सह कलाकार अजय देवगन के साथ मारधाड़ करती नजर आएंगी.