scorecardresearch
 

रजनीकांत को अपनी फिल्मों के प्रचार की जरूरत नहीं :बिग बी

हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में फिल्म के प्रचार को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं लेकिन साथ ही वह अपने मित्र तथा अभिनेता रजनीकांत के बारे में यह भी कहते हैं कि उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है ‘क्योंकि जहां वह खुद होते हैं उसका अपने आप प्रचार हो जाता है.’

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में फिल्म के प्रचार को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं लेकिन साथ ही वह अपने मित्र तथा अभिनेता रजनीकांत के बारे में यह भी कहते हैं कि उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है ‘क्योंकि जहां वह खुद होते हैं उसका अपने आप प्रचार हो जाता है.’

बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘फिल्म का प्रचार उतना ही महत्वपूर्ण और समय खर्च करने वाला हो गया है जितना कि उसे बनाना.’

अमिताभ का मानना है कि फिल्मों का प्रचार नहीं करने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को ऐसा करने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि दर्शक अपने आप ही उनकी फिल्मों को देखने के लिये उत्सुक रहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘रजनी कभी भी इस तरह के काम में शामिल नहीं होते हैं. किसी मौके पर जब हम अनौपचारिक रूप से बात करते हैं तो वह अक्सर मुझसे सवाल करते हैं कि फिल्मों का प्रचार मुझे क्यों करना चाहिये.’

अमिताभ ने कहा, ‘वह अक्सर मुझसे कहते हैं कि यह एक उत्पाद की तरह खुद को बेचना होता है. हम इस पर हंसते हैं लेकिन मै उन्हें समझाता हूं कि वह रजनीकांत हैं उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमारे जैसे आदमी को ऐसा करने की जरूरत पड़ती है ताकि दर्शकों को आकर्षित किया जा सके.’

Advertisement
Advertisement