scorecardresearch
 

ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं देने पर भड़के फैंस, ज्यूरी को भेजे ऐसे मेल

66वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स के हेड ज्‍यूरी मेंबर और डायरेक्‍टर राहुल रवैल इन दिनों तमिल स्‍टार ममूटी के फैंस के निशाने पर हैं. पिछले दिनों राहुल ने बताया था कि उन्‍हें सुपरस्‍टार ममूटी के फैंस की ओर से हेट मेल्‍स आ रहे हैं. उन्‍होंने फेसबुक पर इस बात को साझा भी किया था.

Advertisement
X
राहुल रवैल और ममूटी
राहुल रवैल और ममूटी

66वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स के हेड ज्‍यूरी मेंबर और डायरेक्‍टर राहुल रवैल इन दिनों तमिल स्‍टार ममूटी के फैंस के निशाने पर हैं. पिछले दिनों राहुल ने बताया था कि उन्‍हें सुपरस्‍टार ममूटी के फैंस की ओर से हेट मेल्‍स आ रहे हैं. उन्‍होंने फेसबुक पर इस बात को साझा भी किया था.

पिछले दिनों 9 अगस्‍त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हुई थी. तमिल सुपरस्‍टार ममूटी के नाम कोई अवॉर्ड नहीं होने की बात से उनके फैंस, अवॉर्ड ज्‍यूरी से खासे नाराज हैं.

नाराजगी जाहिर करते हुए ममूटी के फैंस ने ज्‍यूरी हेड राहुल रवैल की जमकर आलोचना की. बेस्‍ट तमिल फिल्‍म कैटेगरी में 'बारम' को सिलेक्‍ट करने के लिए भी फैंस ने ज्‍यूरी को खूब लताड़ा. दरअसल, ममूटी के फैंस चाहते थे कि फिल्‍म "पेरान्‍बू" के लिए ममूटी को बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिले. यही वजह थी कि उन्‍होंने राहुल रवैल को गुस्‍से से भरे मेल्‍स भेजे.

Advertisement

View this post on Instagram

@Shylock_movie Title Launch 😊

A post shared by Mammootty (@mammootty) on

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक़ राहुल रवैल ने फेसबुक पर इस मामले को साझा भी किया. उन्‍होंने ममूटी को भी इस मामले की जानकारी दी और लिखा, "हेलो मिस्‍टर ममूटी! बहुत सारे हेट मेल्‍स आए, जो कि बहुत गंदे हैं. आपके फैंस की ओर से या कहें फैन क्‍लब्‍स, यह इसलिए क्‍योंकि आपको फिल्‍म पेरान्‍बू के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं दिया गया."

"मुझे स्‍ट्रेट रिकॉर्ड सेट करने दीजिए, सबसे पहली बात कि किसी को भी ज्‍यूरी के फैसले पर सवाल उठाने का हक नहीं है. दूसरी बात, आपकी फिल्‍म पेरान्‍बू को रीजनल पैनल ने रिजेक्‍ट कर दिया था और इसलिए ये सेंट्रल पैनल में शामिल नहीं हो पाई. आपके फैंस या कहें भक्‍त को इस हारी हुई वजह के लिए लड़ना बंद करना चाहिए. कभी ज्‍यूरी पर सवाल नहीं करना चाहिए!"

राहुल के इस पोस्‍ट पर ममूटी ने भी बड़ी शालीनता से जवाब दिया. उन्‍होंने इस बात के लिए राहुल से माफी मांगी. राहुल ने इस माफी लेटर को फेसबुक पर साझा किया था जिसमें लिखा, "सॉरी सर, मुझे इस बारे में नहीं पता था. फिर भी जो हुआ उसके लिए मैं माफी चाहता हूं."

Advertisement

हालांकि बाद में राहुल रवैल ने दोनों पोस्‍ट डिलीट कर दिए. बता दें कि पेरान्‍बू में ममूटी ने 14 साल की लड़की के पिता का रोल निभाया है. उनकी इस फिल्‍म को दर्शकों ने खूब सराहा.

 

Advertisement
Advertisement