बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इसके सभी छोटे से बड़े किरदारों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग लेह में की गई थी. इसमें से एक सीन काफी फनी था. जब फनी कैरेक्टर चतुर जिस दीवार पर पेशाब करता है और एक एलक्ट्रॉनिक यंत्र के संपर्क में आकर उसे शॉक लगता है. ये रैंचो दीवार थी. इस दीवार को ढहाने का निर्णय लिया गया है. इस दीवार पर ट्यूरिस्ट आ कर सेल्फी खिंचवाते थे. जो अब इससे वंछित रह जाएंगे.
दरअसल वो दीवार स्कूल की है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दीवार को पेंट कर के उसे रेंचो दीवार नाम दे दिया गया था. दीवार ट्यूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई थी. ये दिवार 'ड्रक पदमा कारपो स्कूल' की दीवार है. विद्यालय प्रशासन ने ये बात नोटिस की, कि इसके ज्यादा पॉपुलर होने से वहां पर लोगों की भीड़ जमा होती है और विद्यार्थियों को पढ़ने में दिक्कत भी होती है.
स्कूल प्रिंसपल स्टेनजिन कुनजांग ने कहा- मूवी से स्कूल को काफी पब्लिसिटी मिली. ये जगह ट्यूरिस्ट के लिए प्रिय हो गई. हमने महसूस किया कि वो एरिया स्कूल और उसके मूल कर्तव्य के पूरा होने की दिशा में बाधा पैदा कर रहा है. ट्यूरिस्ट की वजह से इससे स्कूल में डिस्टरबेंस तो हो ही रहा है साथ ही कैंपस में काफी गंदगी भी फैल रही है. इसी कारण इसे ढहाने का फैसला लिया गया है.
ये स्कूल 1998 में बना था. 2010 में आई लैंडस्लाइड के वक्त स्कूल का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया था जिसे फिर से बनाया गया. 3 इडियट्स से स्कूल को काफी पब्लिसिटी मिली. मगर अब यहां की रेंचो दीवार के आसपास के एरिया में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.