माही गिल और नाना पाटेकर की आगामी रोमांटिक ड्रामा 'वेडिंग एनिवर्सरी' की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म की पूरी शूटिंग गोवा में हुई है और इसमें प्यार के सच्चे मायनों को खोजा गया है. 
यह पहला मौका है जब माही गिल और नाना पाटेकर पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. माही फिल्म में कहानी के रोल में हैं और नाना पाटेकर लेखक नागार्जुन के किरदार में हैं.

फिल्म को बाघा, कैलनगुट, कैंडोलिम जैसे खूबसूरत समुद्र तटों पर शूट किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु झा कहते हैं, 'वेडिंग एनिवर्सरी' प्रेम से जुड़ी फिल्म है. प्रेम जादुई होता है और और किसी के दिल के कोने में खामोशी से रहता है.' फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.