scorecardresearch
 

इनफर्नो के लिए हॉलीवुड गए इरफान

लाइफ ऑफ पाइ (2012) और द अमेजिंग स्पाइडरमैन (2012) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके इरफान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों के लिए अमेरिका चले गए हैं. वे रॉन हॉवर्ड की अगली फिल्म इनफर्नो में काम कर रहे हैं. यह डेन ब्राउन की रॉबर्ट लैंगडन सीरीज की तीसरी फिल्म है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

लाइफ ऑफ पाइ (2012) और द अमेजिंग स्पाइडरमैन (2012) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके इरफान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों के लिए अमेरिका चले गए हैं. वे रॉन हॉवर्ड की अगली फिल्म इनफर्नो में काम कर रहे हैं. यह डेन ब्राउन की रॉबर्ट लैंगडन सीरीज की तीसरी फिल्म है.

इरफान ने उम्मीद जताई है कि तैयारियों के दौरान उनकी मुलाकात लेखक डेन ब्राउन और को-स्टार टॉम हैंक से भी हो सकती है. वे बताते हैं, 'यह ट्रिप फिल्म में मेरे लुक को तय करेगा, मुझे क्या पहनना है. अपने रोल को लेकर अप्रोच और उसकी बोलचाल पर भी रॉन और मेरे बीच बात हो रही है. उनकी राष्ट्रीय महत्व नहीं रखती लेकिन ब्रिटिश असर उस पर होना चाहिए. रोल के रेफरेंस के लिए रॉन ने मुझे कई लिंक भेजे और डैन भी कुछ मटीरियल मुझे भेजा.'

Advertisement
Advertisement