scorecardresearch
 

वरुण धवन ने किसी फिल्मी शख्सियत की बायोपिक का हिस्सा बनने की इच्छा जताई

काफी तेजी से बॉलीवुड के पायदान चढ़ने वाले एक्टर वरुण धवन को लगता है कि वे अभी किसी बायोपिक को करने के लिए मैच्योर नहीं हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

काफी तेजी से बॉलीवुड के पायदान चढ़ने वाले एक्टर वरुण धवन को लगता है कि वे अभी किसी बायोपिक को करने के लिए मैच्योर नहीं हैं. वरुण इन दिनों अपनी फिल्म ABCD 2 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.

अभिनेता वरुण धवन के हाथ में अभी रोहित शेट्टी की 'दिलवाले', भाई रोहित धवन की 'ढिशू ' और पापा डेविड धवन की अगली फिल्म है.

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार जब उनसे पूछा गया की क्या वो पापा की फिल्म के लिए अपनी डेट नहीं दे पा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'ऐसा कैसे हो सकता है, मैं पापा की फिल्म जरूर करना चाहूंगा जो 'मैं तेरा हीरो' की ही स्टाइल में टिपिकल डेविड धवन की फिल्म होगी.'

बायोपिक के सवाल पर वरुण ने कहा, 'बायोपिक आजकल सभी लोग कर रहे हैं और बेहतर कर रहे हैं, मैं अभी बायोपिक करने लायक खुद को नहीं समझता.' ये पूछने पर कि वे किसकी बायोपिक करना पसंद करेंगे तो वरुण ने किसी फिल्मी शख्सियत की बायोपिक करने की इच्छा जताई.

 

Advertisement
Advertisement