फिल्मकार संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर जल्द नजर आएगा. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी स्वयं गुप्ता ने दी. उनकी इस फिल्म से ऐश्वर्य राय पांच साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
गुप्ता ने ट्विटर पर इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर तैयार किया जा रहा है. टीजर तैयार है और हम ट्रेलर पर काम कर रहे हैं. मैं इसे लेकर अपनी पहली फिल्म के जितना ही उत्साहित हूं.'
Now JAZBAA is in the trailer phase. The teaser is ready and we are
working on the theatrical.
It is as exciting as my first film.
— Sanjay
Gupta (@_SanjayGupta) August 1,
2015
गुप्ता की एक्शन फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जारी किया जाना है. उन्होंने जून में ही ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.
फिल्म में इरफान खान, अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी की भी प्रमुख भूमिका है. फिल्म नौ अक्टूबर को प्रदर्शित होने
वाली है, जिसका ऐश्वर्य के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इनपुट: IANS