scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा

गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा
  • 1/6
सिंगर जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर को असम में हुआ था. उनका असली नाम जुबीन बोरठाकुर है. जुबीन का नाम कंपोजर जुबीन मेहता के नाम पर रखा गया था. जुबीन अपने गोत्र का नाम गर्ग यूज करते हैं.
गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा
  • 2/6
जुबीन के पिता का नाम मोहिनी बोरठाकुर है. वो एक कवि और गीतकार हैं. वो कपिल ठाकुर के नाम से कविताएं लिखते हैं.
गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा
  • 3/6
जुबीन की मम्मी भी सिंगर और एक्ट्रेस हैं. उनकी एक बहन जोन्की बोरठाकुर भी एक सिंगर थीं, लेकिन साल 2002 में एक कार हादसे में उनका निधन हो गया था.
Advertisement
गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा
  • 4/6
उन्होंने पहला एल्बम 'अनामिका' 1992 में रिलीज हुआ था. उसे बाद उन्होंने फिल्म कांटे में गाना गाया, लेकिन उन्हें पहचान साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली से हुई.
गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा
  • 5/6
जुबीन अपने गानों से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहे हैं. इस साल अक्टूबर में जुबीन का बारपेटा में शो था. शो में जुबीन 3 गाने गाकर चले गए. इससे भड़की भीड़ ने जुबीन के साथ मौजूद एक शख्स की पिटाई कर दी.
गैंगस्टर के गाने से फेमस हुए था ये सिंगर, काट चुके हैं 6 महीने की सजा
  • 6/6
तीन साल पहले जुबीन ने गुवाहाटी में एक नाबालिग को सार्वजनिक रुप से थपप्ड़ मार दिया था. उसके बाद उस बच्चे के पिता ने एफआईआर दर्ज करा दी थी. इस मामले में इस साल अक्टूबर में जुबीन को छह महीने जेल की सजा हुई.
Advertisement
Advertisement