टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ी और राजन शाही के शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के लीड कपल शिवांगी जोशी और मोहसिन खान जल्द ही नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. वो हिट फिल्म "हम आपके हैं कौन" से माधुरी दीक्षित और सलमान खान के गेटअप में दिखेंगे.
कार्तिक-नायरा फेमस सॉन्ग "दीदी तेरा देवर दीवाना" पर परफॉर्म भी
करेंगे. शो से दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं. आने वाले एपिसोड्स में
दिखाया जाएगा कि फैमिली गायु का बेबी शावर सेलिब्रेट करेगी.
बेबी
शावर के लिए कार्तिक-नायरा, सलमान-माधुरी का गेटअप लेंगे. इस पूरे लुक
में शिवांगी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कार्तिक भी काफी स्मार्ट नजर
आए.
मालूम हो कि गायु प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. गायु के बेबी शावर को शानदार बनाने में कार्तिक-नायरा कोई कोर कसर नहीं
छोड़ेंगे.
इन दिनों शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो कार्तिक और
नायरा अपने घर को बचाने मे लगे हैं. लॉकडाउन के कारण उनका पूरा बिजनेस ठप
पड़ गया है. इसी कारण कार्तिक-नायरा पैसों के जुगाड़ के लिए हरसंभव कोशिश
कर रहे हैं.
शो में नए कैरेक्टर की भी एंट्री हुई है. सीता नाम की
एक महिला कार्तिक- नायरा को लोन देने के लिए तैयार भी हो गई. लेकिन नायरा
के एक झूठ ने बाजी पलटकर रख दी.
बात यहां तक पहुंच गई कि कार्तिक को
जेल भी जाना पड़ गया. हालांकि, अब कार्तिक जेल से बाहर आ गया है. अब देखना
होगा कि अपने घर-बिजनेस को बचाने के लिए कार्तिक-नायरा कौनसी तरकीब अपनाते
हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है इंडियन टीवी इतिहास के सबसे लंबा
चलने वाले टीवी शोज में से एक है.
शो को काफी पसंद भी किया जाता है.
कार्तिक-नायरा फैंस के फेवरेट हैं. कार्तिक नायरा से पहले हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे.