सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI जांच की सिफारिश कर दी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से CBI जांच कराने की सिफारिश की है. सुशांत के परिवार और उनके करोड़ों फैन्स में इसके बाद खुशी की लहर है. मालूम हो कि पिछले कई हफ्तों से सुशांत के करोड़ों फैन्स और तमाम दिग्गज सेलेब्रिटी सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
आज तक ने इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की भाभी नूतन सिंह और भईया नीरज सिंह से बातचीत की. सुशांत की भाभी ने इस मामले में कहा, "आज हमारे लिए और सुशांत के सभी फैन्स के लिए खुशी की बात है. जो सभी चाह रहे थे वो हो गया है और माननीय मुख्यमंत्री जी ने आदेश दे दिया है कि सीबीआई जांच होगी."
उन्होंने कहा, "जब सुशांत की हत्या हुई उसके बाद से चिराग पासवान जी इस मुद्दे को उठाते रहे और आज सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री जी से जांच की तो मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि ठीक है जांच होगी. कल हमारा सदन था तो विधानसभा में मेरे पति ने और विधानपरिषद में मैंने ये मामला उठाया. मैंने मुख्यमंत्री जी से बात भी की तो उन्होंने आश्वस्त भी किया."
"आज मैं दिल से बहुत खुश हूं. सीबीआई जांच होगी और न्याय मिलेगा. मैं सभी नेताओं को जो इसमें लगे हुए थे उनका दिल से आभार व्यक्त करती हूं और सबसे ज्यादा अपने नेता चिराग पासवान जी का आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि वो लगे रहे और आज सीबीआई जांच का आदेश हो गया."
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह ने कहा कि हम लोग शुरू से ये आवाज उठाते रहे हैं कि ये हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला लग रहा है. और इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए."
उन्होंने बताया, "जब पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई और पटना पुलिस मुंबई जांच के लिए गई तो मुंबई पुलिस का वहां पर चेहरा बेनकाब हो गया कि किस तरह से वो इस घटना को ठंडे बस्ते में डालना चाहते थे."
"जिस तरह से उन्होंने पुलिस को पहले वैन में बिठाकर मीडिया के सामने डिस्टर्ब किया. फिर जब आईपीएस अधिकारी गए तो उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया. तो इस तरह की हरकतों से स्पष्ट हो रहा था कि महाराष्ट्र पुलिस लीपापोती में लगी हुई है."
सुशांत के भाई ने कहा, "हम तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही है तो उन्होंने अब तक क्या जांच की है. पूछताछ के अलावा जो प्राइमरी काम उन्हें करना चाहिए. एफआईआर दर्ज करना चाहिए. उस कमरे को सील करना चाहिए. उस कमरे का बाद में फोटो आ रहा है कि उसका रंग पेंट कर दिया गया. ये सब एविडेंस को मिटाने की कोशिशें हैं."
उधर गंभीर आरोपों से घिरी हुई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश पर सवाल उठाए हैं. वकील का कहना है कि ये केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं हो सकता क्योंकि बिहार पुलिस के इससे जुड़ने का कोई आधार नहीं है. ये केस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने सुशांत केस की CBI जांच की सिफारिश क्यों की.
उन्होंने बताया, "जब एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस ने उसकी जांच के लिए टीम भेजी. हम सब कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र से सहयोग नहीं मिल रहा. महाराष्ट्र सरकार, पुलिस को सूचना दी गई थी, तब वहां बिहार पुलिस पहुंची थी, लेकिन किस तरह से एक आईपीएस अफसर पर क्वरानटीन किया गया."
[Image Source: Instagram]