scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया

क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 1/8
टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें के इशिता और रमन की जोड़ी छोटे-पर्दे पर काफी पसंद की जाती है. भले ही सीरियल के दौरान दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं मगर रियल लाइफ में दोनों कलाकार अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते आए हैं.
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 2/8
पिछले कुछ समय से इस बात की अफवाहें खूब उड़ रही थीं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक्टर करण ने अब खुद ऐसी अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 3/8
पहली बात तो मेरे लिए ये किसी समस्या की तरह नहीं है मगर मेरी सेट पर देर से पहुंचने की आदत है. ऐसे में अगर उसे मेरी ये बात अच्छी नहीं लगती तो इसमें उसका कोई दोष नहीं है. क्यों वो किसी का इंतजार करेगी.
Advertisement
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 4/8
दिव्यांका संग बॉन्डिंग पर करण ने कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं. चाहें ऑफ स्क्रीन हो या फिर ऑन स्क्रीन, हम साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 5/8
हम एक दूसरे के बारे में अच्छा सोचते हैं. मगर हम अपने बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों के बारे में ज्यादा प्रतिक्रिया देना पसंद नहीं करते क्योंकि अफवाहों की वजह से हम लाइमलाइट में बने रहते हैं.
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 6/8
कुछ समय पहले ही दिव्यांका ने करण के साथ की एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 7/8
बता दें कि एकता कपूर का पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें ऑफ एयर होने जा रहा है. ये है चाहतें नाम का नया शो इस टीवी सीरियल को रिप्लेस करेगा.
क्या बिगड़ गया ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता? एक्टर ने बताया
  • 8/8
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement