scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग

World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 1/10
World Cancer Day: 4 फरवरी को पूरी दुनिया वर्ल्ड कैंसर डे सेलिब्रेट कर रही है. ये दिन सारी दुनिया में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने और लोगों को इसके बचाव व इलाज के प्रति प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी है. चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ दिग्गज कलाकारों के बारे में.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 2/10
ऋषि कपूर-
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को पिछले साल कैंसर डिटेक्ट हुआ था. वह काफी वक्त तक इस बीमारा का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क में रहे थे और फिर पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद वह वापस भारत आ गए. बता दें कि हाल ही में उन्हें प्रदूषण के चलते फैफड़ों में भी कुछ समस्या हुई थी जिसके बाद कुछ दिन के लिए दोबारा अस्पताल में रखा गया था.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 3/10
ताहिरा कश्यप-
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को भी कैंसर डिटेक्ट हो चुका है. उन्हें स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर था जिसके बाद उन्हें काफी वक्त तक अस्पताल में रहकर इलाज कराना पड़ा था. ताहिरा ने इसके बारे में सोशल मीड‍िया पर कई पोस्ट लिखे, ताकि लोगों में इस पर बात करने की शर्म खत्म हो और अवेयरनेस फैले.
Advertisement
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 4/10
इरफान खान-
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को काफी रेयर तरह का कैंसर हुआ था जिसका इलाज करने के लिए वह काफी वक्त तक देश से बाहर रहे थे. हालांकि उन्होंने कैंसर से ये लड़ाई जीती और अब अपनी फिल्म इंग्लिश मीडियम पर काम कर रहे हैं.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 5/10
विनोद खन्ना
अप्रैल 2017 में बॉलीवुड के स्टार विनोद खन्ना की भी ब्लैडर कैंसर की वजह से मौत हुई. अंत‍िम द‍िनों में सामने आईं व‍िनोद खन्ना की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गईं थी.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 6/10
मनीषा कोइराला:
नवंबर 2012 में मनीषा कोइराला को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. उस समय वह काठमांडू में थीं. मनीषा ने इस बीमारी के साथ पूरी ह‍िम्मत से जंग लड़ी और साल 2014 तक उन्होंने इससे पूरी तरह मुक्ति पा ली.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 7/10
राजेश खन्ना:
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने फिल्म 'आनंद' में कैंसर पीड़ित युवक का किरदार निभाया था और रियल लाइफ में भी राजेश खन्ना की मौत कैंसर से ही हुई. मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 8/10
अनुराग बासु:
साल 2004 में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बासु को ब्लड कैंसर हो गया था. हालांकि वह इससे हारे नहीं और पूरे 3 साल तक कीमोथैरपी कर वापिस बॉलीवुड में लौटे.
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 9/10
सोनाली बेंद्रे-
हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो और सरफरोश जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से लड़ चुकी हैं. उन्हें मेटेस्टिक कैंसर था उनकी इस बीमारी का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है.
Advertisement
World Cancer Day: राजेश खन्ना से ऋषि कपूर तक, इन एक्टर्स ने लड़ी कैंसर से जंग
  • 10/10
फिरोज़ खान:
'कुर्बानी' स्टार फिरोज खान की मौत भी कैंसर की वजह से हुई. साल 2008 में कैंसर से लड़ते-लड़ते 27 अप्रैल 2009 में एक्टर ने दुन‍िया से अलव‍िदा कह द‍िया था.


(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement