बॉलीवुड के कपूर खानदान में इन दिनों जश्न का माहौल है. 3 फरवरी को करीश्मा और करीना कपूर के कजिन ब्रदर अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा संग ग्रैंड वेडिंग की. अरमान की शादी में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन इन सबमें नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी पर सभी की निगाहें टिकी रह गईं.
अरमान जैन की शादी में नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ शिरकत की. नीता अंबानी शादी में गोल्डन और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन लहंगे में दिखाई दीं. खुले बाल और मैचिंग ज्वैलरी में नीता अंबानी का लुक बेहद खास है.
ईशा अंबानी शादी में मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के ब्लश पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं.
ईशा अंबानी के लहंगे पर सिल्क के धागे से सीक्वेंस और हैंड एंब्रॉयडरी का फ्लोरल वर्क हुआ है.
ईशा अंबानी ने पिंक लहंगे को ग्रीन और व्हाउट स्टोन के नेक पीस और ईयर रिंग के साथ टीमअप किया है. ईशा अंबानी ने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
बता दें कि ईशा अंबानी ने ये पिंक लहंगा दूसरी बार पहना है. पहली बार उन्होंने ये लहंगा नवंबर 2019 में अपने फैमिली फंक्शन में पहना था.
अरमान जैन की शादी में अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने भी शिरकत की.