scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें

बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 1/21
बॉलीवुड में हर साल कुछ नया बदलाव आ रहा है. एक्ट्रेसेज जैसे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विद्या बालन की बदौलत अब बॉलीवुड में महिला किरदार सिर्फ मर्दों की शान बढ़ाने, ग्लैमर पुट देने के लिए नहीं हैं. बल्कि अब एक्ट्रेसेस के लिए कहानियां लिखी जा रही हैं और फ़िल्में बनाई जा रही हैं. बहुत से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महिलाओं पर आधारित कहानियों को तवज्जो भी देते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेसेज ने अपनी परफॉरमेंस से प्रभावित भी किया है. 

पिछले दो सालों में हमने बॉलीवुड में फिल्मों को बड़े पैमाने पर बदलते देखा है. यहां ना सिर्फ बड़े एक्टर्स फेल हुए बल्कि अच्छे कंटेंट को जनता ने ज्यादा पसंद किया. इतना ही नहीं बॉलीवुड की हीरोइन की काया आज के समय में बदलती जा रही है. जहां आलिया भट्ट ने फिल्म राजी में अपने काम से सभी को अपना दीवाना बना लिया तो वहीं डिजिटल प्लेटफार्म पर आईं फिल्में और वेब सीरीज जैसे लस्ट स्टोरीज और मेड इन हैवन ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई.

आइये आपको बताते हैं पिछले दो सालों में रिलीज हुई महिलाओं पर आधारित फिल्मों और वेबसीरीज के बारे में -
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 2/21
अनारकली ऑफ आरा

स्वारा भास्कर की इस फिल्म की कहानी एक नाचने वाली लड़की पर आधारित थी, जिसे जनता ने कुछ खास प्यार नहीं दिया था. हालांकि इस फिल्म में स्वारा भास्कर का काम काफी बढ़िया था.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 3/21
बेगम जान

विद्या बालन की इस मल्टी स्टारर फिल्म के चर्चे बहुत हुए थे, लेकिन ये फ्लॉप हो गयी थी. ये कहानी एक वैश्यालय की वैश्याओं के बारे में थी, जिन्होंने अपने घर को बचाने के लिए लड़ाई की.
Advertisement
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 4/21
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

दो लड़कियों की प्रेम कहानी, जिसे डायरेक्टर शैली चोपड़ा ने खूबसूरती से बनाया था. इस फिल्म में सोनम कपूर का काम थोड़ा फीका था लेकिन अनिल कपूर और फिल्म के गानों ने जनता को खुश किया.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 5/21
फोर मोर शॉट्स प्लीज

आज के जमाने की लड़कियों की कहानी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को जनता से काफी प्यार मिला. इसमें बानी जे, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू और सयानी गुप्ता ने मुख्य किरदार निभाए.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 6/21
हैप्पी फिर भाग जाएगी

साल 2016 में आयी डायना पेंटी और जिमी शेरगिल स्टारर फिल्म हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था. ये फिल्म दर्शकों को खास खुश नहीं कर पाईं.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 7/21
हसीना परकार

श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म मुंबई की फेमस डॉन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद श्रद्धा की एक्टिंग से दर्शकों को निराशा हुई.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 8/21
हिचकी

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपनी लगभग हर फिल्म के साथ दमदार परफॉरमेंस देती हैं. रानी ने इस फिल्म में ट्यूरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक लड़की का किरदार निभाया था, जो टीचर बनती है और गरीब बच्चों की मदद करती है. ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इतना ही नहीं इसे चीन में भी खूब पसंद किया गया.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 9/21
लैला

हुमा कुरैशी की ये वेब सीरीज हमें एक ऐसा भविष्य दिखाती है, जो कोई नहीं चाहता. ये वेब सीरीज एक मां और महिला की पीड़ा को दर्शाती है और बताती है कि अगर हमने अपना आज ठीक नहीं किया तो हमारा कल विनाशकारी होगा.


Advertisement
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 10/21
लव सोनिया

एक गरीब घर की लड़की, जिसे जबरदस्ती वैश्यावृति में ढकेल दिया जाता है. फिल्म लव सोनिया टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी, जिसे देश-विदेश में खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में मृणाल के काम की खूब तारीफ भी हुई थी.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 11/21
लस्ट स्टोरीज

महिलाओं को हमेशा से ही अपनी इच्छाओं को जताने से रोका गया है. ये फिल्म कुछ महिलाओं की कहानी थी, जिसमें दिखाया गया कि सेक्स सिर्फ मर्दों के लिए नहीं होता और कैसे औरत की जिंदगी में इससे असर पड़ता है. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, नेहा धूपिया, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने इसमें काम किया था.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 12/21
मेड इन हैवन सेक्सुअलिटी, रिश्ते और शादी पर बने इस शो ने डिजिटल दुनिया में शोर मचा दिया था. जोया अख्तर का बनाया ये शो दर्शकों का फेवरेट तो बना ही, साथ ही इसकी और इसके स्टार्स की चर्चा और तारीफें भी हुईं.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 13/21
मॉम

ये फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. ये कहानी थी एक मां की जो अपनी सौतेली बेटी के बलात्कार का बदला लेती है और गुनहगारों को सजा देती है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने दमदार परफॉरमेंस दी थी और उनकी खूब तारीफें भी हुईं.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 14/21
पद्मावत

दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे ज्यादा विवादित फिल्म थी पद्मावत. ये फिल्म रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित थी, जिसे जनता से खूब प्यार मिला. इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी बहुत थी क्योंकि दीपिका पादुकोण को सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण रोल दिया गया था और उन्हें उनके साथी कलाकारों से ज्यादा पैसे भी मिले थे.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 15/21
परी

अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म दर्शकों को ठीकठाक लगी थी. ये एकदम अलग कहानी थी, जिसे काफी अच्छे से बनाया गया था.


Advertisement
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 16/21
पटाखा

डायरेक्टर विशाल भरद्वाज की बनाई इस मजेदार फिल्म को ज्यादा दर्शक ना मिलने की वजह से ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. लेकिन एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से सभी के होश उड़ा दिए थे.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 17/21
राजी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हर फिल्म के साथ अच्छी और अच्छी परफॉरमेंस देती हैं. उन्होंने फिल्म राजी में बेहतरीन अभिनय किया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी पाई थी.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 18/21
सीक्रेट सुपरस्टार

दंगल गर्ल जायरा वसीम की ये फिल्म भारत से ज्यादा चीन में हिट हुई थी. इसमें आमिर खान ने कैमियो किया था.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 19/21
सिमरन

कंगना रनौत की ये फिल्म एक ऐसी लड़की के बारे में थी, जिसमें खूब ऐब हैं. दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी.
बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 20/21
तुम्हारी सुलु

विद्या बालन ने इस फिल्म से साबित किया कि हर हाउस वाइफ में अपना अलग टैलेंट होता है बस उसे थोड़े सहारे और दिशा की जरूरत होती है.


बदल रही हैं फिल्मी कहानियां, अब शो पीस नहीं हैं पर्दे पर नजर आ रही औरतें
  • 21/21
वीरे दी वेडिंग

दोस्ती और शादी पर बनी करीना कपूर की ये कमबैक फिल्म फैंस को पसंद आई थी. इस फिल्म में चार लड़कियों को मॉडर्न स्टाइल में दिखाया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement