यह बात अजीब लग सकती है, लेकिन एक महिला का दावा है कि अधिक खूबसूरत होने की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया. मामला फरवरी महीने का है.
24 साल की मॉडल एम्मा हल्स ने कहा कि उसे लंदन के एक प्रोडक्शन फर्म UNIT TV से सिर्फ पांच मिनट के भीतर उसकी खूबसूरती की वजह से बाहर कर दिया गया.
हालांकि, वर्कप्लेस पर सेक्सिज्म नई बात नहीं है, लेकिन इस तरह के आरोप कम ही सुनने को मिलते हैं. महिला को बतौर फ्रीलांसर आठ घंटे की शिफ्ट करनी थी.
मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि उनके एजेंट ने उन्हें टेक्स्ट करके कहा कि उनकी अब जरूरत नहीं है. महिला ने कहा कि उन्होंने अनुचित ड्रेस नहीं पहना था, ना ही ऐसा मेकअप किया था.
महिला ने साथ ही अपने लाइन मैनेजर पर ड्रिंक्स का ऑफर देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि मैनेजर ने उनका प्राइवेट नंबर भी मांगा.
हालांकि, कंपनी ने महिला के आरोपों से उलट कहा कि उसे इसलिए निकाला गया क्योंकि उनका तीन महीने का प्रोबेशनरी पीरियड खत्म हो गया था.
कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें लगा कि महिला कंपनी की पॉलिसी में फिट नहीं बैठती. महिला ने कहा कि शायद वे साधारण दिखने वाले लोगों को चाहते हैं.