scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर

रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 1/8
अक्सर देखा जाता है कि धार्मिक शोज करने वाले एक्टर्स को लोग सच में भगवान मान बैठते हैं. टीवी एक्टर स्वपनिल जोशी के साथ भी रामानंद सागर की उत्तर रामायण में कुश का रोल करने के बाद ऐसा ही वाकया हुआ. एक्टर को उनके एक फैन ने भगवान मान लिया था.
रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 2/8
एक इंटरव्यू में स्वपनिल जोशी ने खुद इस वाकये के बारे में बताया. उन्होंने कहा- जब मैं कॉलेज के फर्स्ट ईयर में था. तब मेरा एक फैन मेरे पास आया. अचानक वो मेरे पैरों में गिर गया. उसने मेरे पैर छुए और फिर रोने लगा.
रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 3/8
ये मेरे लिए काफी अजीब मोमेंट था. कुछ मिनट बाद उसने मुझे बताया कि वे चेन स्मोकर था. उसने स्मोकिंग छोड़ दी क्योंकि वो भगवान से डरता है. जब भी वो सिगरेट जलाता था, मेरी कृष्ण की छवि उसके सामने आ जाती थी. ये अजीब मोमेंट बाद में मेरे लिए भावुक पल बन गया था.

Advertisement
रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 4/8
बता दें, इन दिनों टीवी पर लॉकडाउन की वजह से रामायण टेलीकास्ट हो रही है. स्वपनिल ने रामानंद सागर की रामायण में कुश का रोल निभाया था. रामायण से स्वपनिल ने डेब्यू किया था.

रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 5/8
जब स्वपनिल 9 साल के थे तब उन्होंने कुश का रोल प्ले किया था. इस रोल ने स्वपनिल को घर घर में पॉपुलर बनाया. कुश का रोल निभाने के बाद स्वपनिल ने रामानंद सागर के शो श्री कृष्णा ने बाल कृष्ण का रोल किया.
रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 6/8
स्वपनिल कई हिंदी-मराठी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे मराठी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. स्वपनिल जोशी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उनकी दो बार शादी हो चुकी है. पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी की.
रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 7/8
2005 में स्वपनिल ने पहली शादी की थी. दोनों का 2009 में तलाक हो गया था. फिर 2 साल बाद उनकी जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक की. दोनों ने शादी की, इस शादी से स्वपनिल की एक बेटी भी है.

रामायण के कुश को भगवान मान फैन ने छोड़ी थी स्मोकिंग, देखते ही छुए पैर
  • 8/8

खास बात ये है कि स्वपनिल की दोनों पत्नियां डेंटिस्ट हैं. इस इत्तेफाक के बारे में जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैंने इंसान से शादी की है ना कि उसके प्रोफेशन से.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement