scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना

जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 1/8
पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग की वजह से देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस घटना को देख महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली को अपने साथ हुए लिंचिंग याद आ गई.
जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 2/8
रूपा गांगुली ने ट्विटर पर अपने साथ हुई उस भयावह वारदात को बताया है. ये चार साल पुरानी बात है. रूपा ने अपने ट्वीट में खुलासा किया कि 2016 में उन्हें उनकी कार से घसीटा गया था. भीड़ ने उनपर बुरी तरह हमला किया था.

जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 3/8
इस घटना की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई. इस भयावह हादसे की बताते हुए रूपा गांगुली ने महाभारत की क्लिप शेयर की है. वीडियो में द्रौपदी के चीरहरण का सीन चल रहा है.
Advertisement
जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 4/8
ट्वीट में रूपा ने लिखा- मुझे कुछ दिनों से याद आ रही है 22 मई 2016 डायमंड हार्बर की घटना. 17-18 लोग पुलिस को साथ लेकर मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पर पटक पटक कर मार रहे थे. गाड़ी को तोड़फोड़ दिया. मुझे दो ब्रेन Haemorrhage झेलने पड़े.
जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 5/8

उन्होंने आगे लिखा- बस, मैं मर नहीं गई, निकल कर आ गई. पश्चिम बंगाल और पालघर की घटना के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. रूपा गांगुली के इस ट्वीट पर लोगों के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं.
जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 6/8
इससे पहले रूपा गांगुली खुलासा कर चुकी हैं कि उन्होंने तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी. TOI को दिए एक इंटरव्यू में रूपा ने कहा था- मैंने तीन बार मरने की कोशश की थी. एक मेरे बेट के जन्म से पहले और दो उसके बाद.
जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 7/8

तीनों बार मैं खुद को मार देना चाहती थी. पहली बार मैंने नींद की ढेरों गोलियां खा ली थी. लेकिन मैं हर बार जिंदगी को हारने की बजाय जीत जाती. मुझे लगता है भगवान मुझे जीवित चाहता है.


जब भीड़ ने 'द्रौपदी' पर किया था हमला, एक्ट्रेस को याद आई भयावह घटना
  • 8/8
PHOTOS: INSTAGRAM/INDIA TODAY ARCHIVES
Advertisement
Advertisement