राज कपूर का नाम कई बार बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक राज कपूर शादी के 20 साल बाद एक्ट्रेस वैजयंती माला के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. दोनों के प्यार की चर्चा पूरे सिने जगत में फैल गईं. इस बारे में ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी बेबाक तरीके से लिखा है.
ऋषि कपूर ने लिखा, 'मुझे याद है एक बार हम मां कृष्णा के साथ होटल नटराज में रहने चले गए थे. ये वो दौर था जब पापा राज कपूर वैजयंतीमाला के साथ थे.'
ऋषि कपूर ने बताया, 'होटल में कुछ दिनों तक रहने के बाद हम चित्रकूट में बने अपने अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए. वो घर मेरे पापा ने मां और हमारे लिए खरीदा था. '
ऋषि कपूर ने बताया, 'उस दौरान पापा ने वो सब किया जो मां को घर लाने के लिए करना चाहिए था. लेकिन मां तब तक घर नहीं लौटीं जब तक वो चैप्टर पापा की लाइफ से पूरी तरह से खत्म नहीं हो गया.'
वैसे राज कपूर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा लेकिन उनका प्यार कृष्णा के लिए बहुत गहरा था. बॉलीवुड के शोमैन उन्हें प्यार से कृष्णा जी कहकर बुलाते थे.
ऋषि कपूर, राज और कृष्णा के बेटे हैं. उन्होंने लिखा था, "ये मायने नहीं रखता है कि क्या-क्या लिखा गया है अब तक. मैं बस एक बात जानता हूं कि पापा हमेशा मां को बहुत चाहते थे. सच ये है कि पूरी जिंदगी मां के लिए उनके अंदर जुनून था."
"ये बात अलग है कि जैसा मां चाहती थीं, उस तरह कभी पापा ने अपना प्यार जाहिर नहीं किया. हो सकता है मां उनके जीवन का बड़ा हिस्सा नहीं रही हों. लेकिन राज कपूर ने जो भी किया हो लेकिन वो वापस घर ही लौटकर आए. राज कपूर का उनके लिए प्यार बहुत था."