scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग

मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 1/9
बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार को निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं. 1 अक्टूबर को सुबह 4 बजे उनका न‍िधन हुआ. मां के शव का इंतजार करने से पहले उनकी बेटी रीमा कपूर चेंबूर में काफी दुखी नजर आईं. कृष्णा का जाना कपूर फैमिली के लिए सदमे से कम नहीं है.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 2/9
कृष्णा कपूर के तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रितु नंदा और रीमा कपूर जैन हैं. कपूर परिवार के लिए बेहद दुख की घड़ी है.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 3/9
कृष्णा राज के शव को राज कपूर के चेंबूर स्थि‍त बंगले पर ले जाया गया है. इस मौके पर आदर जैन भी पहुंचे.
Advertisement
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 4/9
रिद्धिमा के पिता ऋषि कपूर फिलहाल यहां नहीं हैं. वह हाल ही में अपने इलाज के लिए अमेरिका गए थे.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 5/9
कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम के जरिए दादी कृष्णा कपूर की याद में एक बेहद खास तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "मैं आपको प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे दादी." कृष्णा 87 वर्ष की थीं. उन्होंने 1946 में राज कपूर से शादी की थी.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 6/9
बता दें कि राज संग शादी से पहले वो अपना नाम कृष्णा मल्होत्रा ल‍िखती थीं. राज कपूर से उनकी शादी मई, 1946 में मध्य प्रदेश के रीवा में हुई थी.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 7/9
कई सालों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वे कपूर परिवार की सबसे सीनियर पर्सन थीं.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 8/9
87 साल की उम्र में भी वे काफी एक्टिव थीं. उन्हें फैमिली पार्टी और मूवी प्रीमियर में कई बार देखा गया था. कुछ समय पहले उन्हें बेटे ऋषि कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के वक्त में पेरिस में देखा गया था.
मां कृष्णा की मौत से सदमे में हैं बेटियां, चेंबूर में जुट रहे हैं लोग
  • 9/9
कृष्णा राज कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर कृष्णा राज कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

(सभी Photos: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement
Advertisement