भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी राजनीतिक पारी को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी निरहुआ को आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की योजना बना रही है. इस बीच निरहुआ की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. तस्वीर में निरहुआ (लाल घेरे में) खड़े नजर आ रहे हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे, बीजेपी विधायक पंकज सिंह और कुछ दूसरे नेता बैठे हैं. आइए जानते हैं तस्वीर पर किस तरह की है चर्चा...
दरअसल, ये तस्वीर बीजेपी दफ्तर में निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने की अनाउंसमेंट के दौरान की है. महेंद्रनाथ जिस वक्त निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर रहे थे, उस दौरान भोजपूरी सुपरस्टार खड़े थे. उन्हें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई.
इस हरकत पर निरहुआ के प्रशंसक काफी नाराज हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- बीजेपी ने निरहुआ के साथ सही बर्ताव नहीं किया.
एक यूजर ने लिखा, "आज़मगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने
की सीट भी नहीं मिली. जियो राजा #निरहुआ, पहले ही दिन #निहुरा दिए गए."
एक
यूजर ने लिखा, "निरहुआ हमें लगता था की आप हमारे पिछड़े, दबे, कुचले की
आवाज हो, मगर आप भी उन लोगों के साथ खडे नजर आ रहे हैं जो हमें समाज में
पिछड़े दबे कुचले का दर्जा देते थे. बहुत ही गलत फैसला."
बता दें कि निरहुआ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी.
(फोटो- सोशल मीडिया)