लड़कियां जब प्यार में होती हैं तो वो क्या-क्या करती हैं, इस बारे तो बहुत कुछ लिखा गया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं जब एक लड़का प्यार में पड़ता है तो क्या होता है? आमतौर पर ये वो 6 बातें हैं जो सच्चा प्यार पाने के बाद ज्यादातर लड़के करते हैं:
सच्चा प्यार हो जाने के बाद लड़के बेकार की बातें करना बंद कर देते हैं. वो अपने पार्टनर के साथ बैठकर भविष्य की बातें करना पसंद करते हैं.
प्यार हो जाने के बाद लड़के इस बात को किसी से छिपाना नहीं चाहते. वो अपने दोस्तों, छोटे भाई-बहनों से उस लड़की को मिलवाते हैं. कई बार तो वे अपनी मां से भी उस लड़की को मिलवाने में संकोच नहीं करते.
प्यार हो जाने के बाद अचानक से लड़का, लड़की के घरवालों के बारे में जानने के लिए बेचैन हो उठता है.
वो लड़की के भविष्य को लेकर भी फिक्रमंद रहता है और समय-समय पर उससे इस बारे में बात करता रहता है.
प्यार हो जाने के बाद अचानक से लड़के का लड़की के प्रति विश्वास बढ़ जाता है.
ऐसी स्थिति में लड़के अचानक से बहुत अधिक केयरिंग हो जाते हैं. वो इस कोशिश में रहते हैं कि लड़की को किसी तरह की तकलीफ न हो.