हर बॉलीवुड सितारा चांदी की चम्मच लेकर नहीं पैदा होता. स्टारडम के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष छिपा होता है. आइए तस्वीरों में जानें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले क्या करते थे आपके चहेते सितारे:
आज शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कारोबार करती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख
को कभी सिर्फ 50 रुपये मेहनताना मिलता था. एक मूवी थिएटर में शाहरुख बतौर टिकट सेल्समैन का काम किया करते थे और तब
वह 50 रुपये कमाते थे. शाहरुख ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब उन्हें मेहनताने के रूप पहली बार 50 रुपये मिले तो उस पैसे
से उन्होंने अपना ताजमहल देखने का सपना पूरा किया था.
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कोलकाता की एक शिपिंग कंपनी में भाड़ा ब्रोकर के तौर पर काम किया करते थे.
बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाले अक्षय कुमार बॉलीवुड स्टार बनने से पहले बैंकॉक के एक होटल में वेटर के
तौर पर काम किया करते थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तो फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्ष किया. वह वॉचमैन और कई छोटी मोटी नौकरियां कर चुके हैं.
आपको शायद जान कर यह हैरत होगी कि महान एक्टर दिलीप कुमार फिल्मों में आने से पहले फल बेचा करते थे.
मेगास्टर रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बंगलुरू में
एक बस कंडक्टर के तौर पर काम किया करते थे.
'सर्किट' किरदार के जरिए बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर अरशद वारसी फिल्मों में भाग्य आजमाने से पहले डोर टू डोर
कॉस्मेटिक सेल्समैन के तौर पर काम किया करते थे. इसके अलावा उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया.
बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक बोमन इरानी फिल्मों में आने से पहले मुंबई के ताज पैलेस होटल में अटैंडेंट और वेटर के तौर
पर काम किया करते थे.
हिन्दी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन माने जाने वाले महमूद ने अपना फिल्मी सफर शुरू करने से पहले ड्राइवर और मुर्गी बेचने
जैसे काम किए.
अपने जमाने के रोमांटिक हीरो में से एक एक्टर देवाआनंद फिल्मों में अपना जादू बिखेरने से पहले एक क्लर्क के तौर पर नौकरी
किया करते थे.