इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो ने अपने पोल में लोगों से पूछा पिछले 6 महीनों में कौन है बॉलीवुड का बेस्ट मेल एक्टर? तस्वीरों में देखें क्या
है लोगों की राय:
इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान के बिंदास स्टाइल के हर एज ग्रुप के लोग फैन है. यही वजह है कि इस सुपरस्टार को लोगों
के सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. सलमान पिछले 6 महीनें में दुनिया के सबसे चहेते सितारे बन गए हैं. इस पोल में उन्हें लोगों के सबसे
ज्यादा वोट मिल हैं. सलमान को पोल में 15 फीसदी वोट मिले हैं.
इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी की आमिर खान इस बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. इस स्टार को लोगों
के 14 फीसदी वोट मिले हैं.
आमिर की तरह बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी बॉलीवुड लवर्स से 14 फीसदी वोट मिले हैं.
रितिक रोशन की पर्सनल लाइफ में कितनी ही परेशानियां हों लेकिन इन सब वजहों का ना उनके काम पर असर पड़ा और ना ही
उनके फैन्स पर. इस स्टार को 11 फीसदी लोगों ने अपना फेवरेट स्टार माना.
पिछले कई दशकों से बॉलीवुड पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन आज भी फेवरेट स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. सदी के
महानायक अमिताभ को इस पोल में 10 फीसदी लोगों ने वोट किया.
बॉलीवुड में बेहतरीन यंग एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर को 9 फीसदी लोगों ने वोट दिया.
इंडस्ट्री के खिलाड़ी नंबर 1 यानी कि अक्षय कुमार को 8 फीसदी लोगों के वोट मिले.
'सिंघम रिटर्न्स' और 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में अपने एक्शन स्टाइल का जादू बिखेरने वाले एक्टर अजय देवगन को 7 फीसदी लोगों ने बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना.
'बदलापुर' से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरुण धवन को 3 फीसदी लोगों ने बेस्ट एक्टर कहा.
अपने बेबाकी वाले अंदाज के लिए बॉलीवुड में मशहूर एक्टर रणवीर सिंह को 1 फीसदी लोगों का वोट मिला.
साल 2014 में फिल्म 'हैदर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले शाहिद कपूर को भी 1 फीसदी लोगों ने बॉलीवुड का बेस्ट
एक्टर माना.
बॉलीवुड में एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और सिंगर के तौर पर नाम कमाने वाले एक्टर फरहान अख्तर को 1 फीसदी वोट मिले.