बीते शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 36 साल के हो गए. इस एक्टर का बर्थडे स्पेशल मनाने के लिए उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट काफी मेहनत करती नजर आईं. आलिया भट्ट ने रणबीर के लिए खुद बर्थडे स्पेशल केक बेक किया.
आलिया भट्ट ने वनीला स्पॉन्ज केेक को तैयार किया. इस लजीज केक को पेस्ट्री क्रीम और पाइनएप्पल फिलिंग से सजाया गया था.
अालिया भट्ट वनीला केक पर पेस्ट्री क्रीम को फैलाती हुईं नजर आईं.
आलिया रणबीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उनके घर पर मौजूद थीं.
आलिया ने रणबीर के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा- Sunshine.