scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'

अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'
  • 1/6
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आजकल अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. अब हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान आलिया भट्ट ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं.
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'
  • 2/6
एक हालिया इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि वे सिंगल नहीं हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''नो, सॉरी, नॉट सिंगल''.
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'
  • 3/6
इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वे लिव इन रिलेशनशिप में विश्वास नहीं रखतीं. वे शादी में भरोसा रखती हैं. साथ ही उन्होंने अपने मैरिज प्लान के बारे में कहा था कि 30 साल की उम्र तक वो शादी कर सकती हैं.
Advertisement
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'
  • 4/6
जहां एक तरफ आलिया अपने रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करतीं, वहीं दूसरी तरफ रणबीर इस मामले में खुल कर बात करते नजर आते हैं. GQ magazine को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं.
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'
  • 5/6
उन्होंने आलिया के साथ अपने संबंधों को नया-नवेला करार दिया था. साथ ही ये भी माना था कि उनके जीवन में आलिया के आने से काफी सकारात्मकता आई है. उनके साथ रहना अद्भुत है.
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर आलिया ने कहा- 'NO, सॉरी, NOT सिंगल'
  • 6/6
दोनों फिलहाल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने फिल्म के दो शेड्यूल्स की शूटिंग बुल्गारिया में पूरी की है. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया भी हैं.
Advertisement
Advertisement