बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर 36 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. उनकी मां नीतू कपूर ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया है और एक फोटो शेयर की है.
नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके और रणबीर के अलावा आलिया भट्ट और सोनी राजदान भी शामिल हैं.
नीतू ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- मेरे फिलॉस्फर और गाइड को जन्मदिन की ढेरों बधाई. बहुत सारा प्यार और दुआएं.
रणबीर और आलिया इन दिनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. दोनों रिलेशनशिप में हैं. जहां एक तरफ आलिया अपने रिलेशनशिप का जिक्र करते झिझकती नजर आती हैं वहीं दूसरी तरफ रणबीर इस पर खुले तौर पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं.
इसके अलावा दोनों के घरवालों को भी ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है. ऋषि कपूर ने मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में कहा था- नीतू और मैं आलिया को पसंद करते हैं. इसके अलावा सोनी राजदान ने भी एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर को लवली ब्वाए कहा है.
दोनों साथ में काम भी कर रहे हैं. दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करेंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. ये साल 2019 में रिलीज की जाएगी.